रुद्रपुर: छात्र संघ चुनाव संचालन समिति को प्रत्याशी पर मुकदमे की नहीं लगी भनक
रुद्रपुर, अमृत विचार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कॉलेज चुनाव संचालन समिति ने सचिव पद के प्रत्याशी मयंक माटा पर दर्ज मुकदमा तो पकड़ लिया। मगर कला संकाय प्रतिनिधि के प्रत्याशी पर वर्ष 2019 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने की भनक तक नहीं लगी।
नामांकन प्रक्रिया निकलने के बाद प्रतिद्वंद्वी ने समिति पर सवाल खड़े करते हुए कमेटी के सामने प्रत्याशी पर दर्ज मुकदमे की प्रतिलिपि व आपत्ति पत्र देकर पर्चा खारिज करने की मांग की। जिस पर चुनाव समिति ने कुमाऊं विवि से वार्ता कर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नामांकन पत्र जांच प्रक्रिया का समय निकलने के बाद शुक्रवार को अचानक कला संकाय प्रतिनिधि के प्रत्याशी अभिषेक कुमार के समर्थक कॉलेज परिसर पहुंचे और चुनाव समिति को शिकायती पत्र एवं मुकदमे की प्रतिलिपि देकर अवगत कराया कि वर्ष 2019 में किच्छा निवासी केदार राठौर ने वर्तमान प्रत्याशी रंजीत पर साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से उसके पिता पर जानलेवा हमला करने के मामले में कला संकाय प्रतिनिधि प्रत्याशी पर रंजीत सिंह आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था। समर्थकों ने प्रत्याशी का पर्चा खारिज करने की मांग की।
कला संकाय प्रतिनिधि प्रत्याशी रंजीत पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी प्रतिद्वंद्वी के समर्थकों दी है। जबकि नामाकंन प्रपत्र जांच की तिथि व समय निकल चुका है। ऐसे में चुनाव से प्रत्याशी का पर्चा खारिज करना नियम विरुद्ध होगा। ऐसे में विवि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। चुनाव के बाद इस पद पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
- प्रो सर्वजीत सिंह,मुख्य निर्वाचन अधिकारी छात्र संघ।
