काशीपुर:  स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

काशीपुर, अमृत विचार। थाना कुंडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 141 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शुक्रवार को थाना कुंडा में मामले का खुलास करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि गुरुवार देर रात थाना कुंडा पुलिस को गश्त के दौरान अनाज मंडी के पीछे ढेला नदी के पास एक बाइक सवार युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आता हुआ दिखाई दिया। युवक को रोककर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 141 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अफजलपुर थाना मुंढापांडे, मुरादाबाद, यूपी निवासी मोहम्मद कासिम बताया।

आरोपी युवक ने बताया कि वह बरेली क्षेत्र के फतेहगंज से स्मैक लाकर यहां कुंडा व जसपुर में महंगे दाम में बेचता था। सीओ ने बताया कि युवक का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसको कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष कुंडा दिनेश फर्त्याल, एसआई मनोहर चंद्र, सिपाही नरेश चौहान व हरीश प्रसाद शामिल रहे।

संबंधित समाचार