काशीपुर: निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती का काटना पड़ा हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक निजी अस्पताल पर युवती के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। युवती के चाचा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें पुलिस सीएमओ से पत्राचार कर जांच कराएंगी।

कवि नगर निवासी राजीव सिंह ने थाना कुंडा में तहरीर सौंपकर बताया कि उसकी भतीजी कंगना को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार आने पर उसे छुट्टी दे दी गई। दोबारा दिक्कत होने पर 9 दिसंबर को उसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति बता डाक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर ड्रिप चढ़ाई।

आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही व गलत ड्रिप लगाने से कंगना का हाथ सूजने लगा और नीला पड़ता गया। तमाम अनुरोध के बाद भी संतोषजनक उपचार नहीं किया गया और असहनीय पीड़ा के बाद कंगना बेहोश हो गई। अनुमति लेकर उसे पिता रात में कंगना से मिलने आईसीयू गये तो वह दर्द से कराह रही थी। उसने रोते हुए आपबीती बताई।

हालत बिगड़ते देख अगले दिन डाक्टरों ने कंगना को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। वहां डाक्टरों ने बताया कि कंगना के हाथ में जहर फैल चुका है, इसलिए हाथ काटना पड़ेगा। जहां से डिस्चार्ज कराकर कंगना को दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल ले गए। जहां एमएलसी करने के बाद कंगना का हाथ काट दिया गया। कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। सीएमओ को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए भेजा जाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी