WeWork India ने BPEA Credit Fund से जुटाए 550 करोड़ रुपए 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बीपीईए क्रेडिट का निवेश बताता है कि भारत में लचीले कार्यस्थलों में वृद्धि के कितने सारे अवसर मौजूद हैं। कंपनी के ग्राहक पोर्टफोलियो में 70 फीसदी उद्यम और 30 फीसदी स्टार्टअप, फ्रीलांसर तथा छोटे उद्यम हैं।

नई दिल्ली। कार्यस्थल संबंधी समाधान देने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसने बीपीईए क्रेडिट द्वारा प्रबंधित कोषों से 550 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का उपयोग भावी वृद्धि और संभावित अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए करेगी। वीवर्क इंडिया के पास बेंगलुरु, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा, हैदराबाद और पुणे के 41 केंद्रों में 60 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में फैली करीब 70,000 डेस्क का पोर्टफोलियो है। 

ये भी पढ़ें:-Madhya Pradesh : इस साल 2022 में बसाए गए अफ्रीकी चीते, उज्जैन में बना 'श्री महाकाल लोक' गलियारा 

वीवर्क इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण वीरवानी ने कहा, आज के कार्यस्थलों पर लचीलापन सबसे महत्वपूर्ण है। बीपीईए क्रेडिट का निवेश बताता है कि भारत में लचीले कार्यस्थलों में वृद्धि के कितने सारे अवसर मौजूद हैं। कंपनी के ग्राहक पोर्टफोलियो में 70 फीसदी उद्यम और 30 फीसदी स्टार्टअप, फ्रीलांसर तथा छोटे उद्यम हैं।

ये भी पढ़ें:-शीतलहर से गंभीर शीतलहर के हालात बने, उत्तर भारत के शहरों की सूची जारी करते हुए IMD

संबंधित समाचार