बरेली: विवि और महाविद्यालयों में 30 दिसंबर से रहेगा शीतकालीन अवकाश
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश की घोषणा का पत्र जारी किया है। इस दौरान शिक्षण कार्य बंद रहेंगे लेकिन विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों में आवश्यक गतिविधियां यथावत चलती रहेंगी।
इससे पूर्व विश्वविद्यालय के द्वारा 25 दिसंबर से अवकाश घोषित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार दीक्षांत समारोह और परीक्षाओं की वजह से ऐसा नहीं हो सका। दीक्षांत 29 दिसंबर को है। बरेली कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालय के शिक्षक शीतकालीन अवकाश की मांग कर रहे थे। बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश मिलने के बाद ही अवकाश का पत्र जारी किया था। अब विश्वविद्यालय के अवकाश घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: BDA की बड़ी कार्रवाई, 20 बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी की ध्वस्त
