अफगानिस्तान में हुआ कार में बम धमाका, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी
काबुल। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान में सोमवार को हुए एक कार बम धमाके की जिम्मेदारी ली है, जिसमें एक स्थानीय पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी। आईएस से क्षेत्रीय स्तर पर संबद्ध इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएस-खुरासान) ने अफगानिस्तान पर अगस्त 2021 में तालिबान का कब्जा होने के बाद से अपने हमले तेज कर दिए हैं। अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत बदख्शां के पुलिस प्रमुख की एक दिन पहले उनके मुख्यालय के नजदीक हुए कार बम धमाके में मौत हो गई।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तोकर ने बताया कि इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। आईएस ने सोमवार देर रात एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि विस्फोटकों से लदी उसकी कार सड़क पर खड़ी थी और जब पुलिस प्रमुख अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी उनके वाहन के नजदीक आने पर कार में धमाका कर दिया गया। इस महीने की शुरुआत में आतंकवादी संगठन ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित चीनी स्वामित्व वाले लॉनगन होटल पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें तीन हमलावर मारे गए थे और दो अतिथियों की मौत खिड़की से कूद कर जान बचाने का प्रयास करने के दौरान हो गई थी। इस हमले के बाद चीन ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान छोड़ने का परामर्श जारी किया था।
बुर्किना फासो में सड़क किनारे बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत
डकार। पूर्वी बुर्किना फासो में एक बस के सड़क किनारे लगे बम की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। कर्नल ह्यूबर्ट यामोगो ने एक बयान में बताया कि एक छोटी बस रविवार दोपहर बाउगुई गांव के पास से गुजर रही थी, तभी वह सड़क किनारे लगे एक बम की चपेट में आ गई। यमोगो ने बताया कि घायलों को फाडा एन गोरमा शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। सरकार क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है और लापता यात्रियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। देश में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा की गई हिंसा में हजारों लोग मारे गए हैं और लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। हमलों को रोकने में सरकार की अक्षमता के कारण इस साल दो बार तख्तापलट हुए।
Nigeria में सेना का helicopter crash, तीन सैनिकों की मौत
अबुजा। नाइजीरिया की राजधानी नियामे में सेना का एक परिवहन हेलीकॉप्टर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सैनिकों की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 0900 बजे हुई। रिपोर्ट में बताया गया है कि तीन लोगों को लेकर जा रहा मिल एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी। उसे जल्द ही बुझा लिया गया।
ये भी पढ़ें:- America : भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने मनाया US में पहला 'वीर बाल दिवस'
