'मेरे पास 17 ट्रॉफी-चार विश्व कप, 560 मैच खेलने का अनुभव है', फरहान बेहरदीन ने क्रिकेट से लिया संन्यास
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ और पूर्व टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान फरहान बेहरदीन (Farhaan Behardien) ने मंगलवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 59 एकदिवसीय और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी।
🚨 South Africa all-rounder Farhaan Behardien has called time on his career.
— ICC (@ICC) December 27, 2022
More 👇https://t.co/yqbOElUq7X
फरहान बेहरदीन ने संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा सोशल मीडिया के जरिये की। इस हरफनमौला ने कहा कि 18 साल से अधिक समय तक खेलने के बाद पेशेवर क्रिकेट छोड़ने का फैसला कठिन था। इस फैसले के बारे में सोचते हुए पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए विशेष रूप से कठिन थे। उन्होंने एकदिवसीय में 1074 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 518 रन बनाए है। घरेलू क्रिकेट में हालांकि उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
— Farhaan Behardien (@fudgie11) December 27, 2022
फरहान बेहरदीन ने 2004 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और 125 मैचों में 7,000 से अधिक रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 150 रन था। राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण करने के लिए उन्हें आठ साल का इंतजार करना पड़ा । वह 2012, 2014 और 2016 में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्य थे। इसके साथ ही वह 2015 में एकदिवसीय विश्व कप का हिस्सा थे। फरहान बेहरदीन ने लिखा, 18 साल आए और चले गए। मैंने देश के लिए 97 मैच खेले। मेरे पास 17 ट्रॉफी और चार विश्व कप और 560 पेशेवर मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2018 में कैरारा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था।
ये भी पढ़ें : Year Ender 2022: खेलों की दुनिया के यादगार पल, 2 मिनट में जानिए 10 Interesting Facts
