फतेहपुर: सोती रही पुलिस शासकीय अधिवक्ता के घर लाखों की चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश,तलवार व कट्टा लिए तस्वीरें आईं सामने
पुलिस पैदल गस्त कर लोगों को दिलाती सुरक्षा का एहसास और बदमाश दे रहे चुनौती
अमृत विचार,फतेहपुर। खाकी का जनता को यह कैसा सुरक्षा का एहसास है कि शाम को पुलिस पैदल गश्त करती है और रात में चोर घरों में हाथ साफ करते हैं।सदर कोतवाली क्षेत्र के शकुन नगर में एसपी आवास से जुड़े शासकीय अधिवक्ता के मकान में आए सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने 15 लाख की नगदी व जेवरात पार कर दिए।
शहर क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासा न होने से बदमाशों के हौसले बढ़े हैं और आए दिन ऐसे अपराध करने में वह सफल रहते हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने फिर अपनी कागजी खानापूरी की है लेकिन लोगों को भरोसा नहीं है कि चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रहेगी। शासकीय अधिवक्ता कल्पना पांडे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
सीसी टीवी कैमरे में भी बदमाश आते-जाते तलवार व तमंचे के साथ कैद हुए हैं। एसपी आवास के नजदीक हुई चोरी की यह वारदात खोलना पुलिस के लिए किसी चुनोती से कम नही है या फिर यह भी बट्टे खाते में चली जाएगी,पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने में सफल हो सकेगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है खुलासे को लेकर टीमें लगाई गई हैं जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कांग्रेस, भाजपा और सपा से सावधान रहें दलित और पिछड़े - मायावती