QR कोड स्कैन कर पेमेंट करते समय रहे सावधान, आपकी एक गलती से हो सकता है बैंक अकाउंट खाली

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

QR Code Scam : जब से भारत में  PAYTM, PHONE PE,GOOGLE PAY जैसे डिजिटल वॉलेट आए हैं तब से QR Code स्कैन फ्रॉड बड़े पैमाने पर  शरू हो गए है।

इस तरह के स्कैम में फ्रॉड्स आपको एक क्यूआर कोड भेजते हैं और उसे स्कैन करने के लिए कहते हैं। जैसे ही आप उनके कोड को स्कैन करेंगे आपका अकाउंट खाली हो लाएगा।

स्कैमर्स अकसर ही स्कैम करने के नए-नए तरीके खोजते रहते है। लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कभी वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर, तो कभी 5G अपग्रेड के नाम पर।

इस ही तरहा का एक स्कैम स्कैमर्स लोगों को अपनी बातों में फंसाकर कर रहें है। हम बात कर रहें है। क्यूआर कोड स्कैन फ्रॉड के बारे में और जानेगे इस से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : कोरोना की लहर के चलते बढ़ रही चिंताए, वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला दावा, जानकर रह जाएंगे हैरान

scam-qr-codejpg_800

कैसे होता है QR Code Scam
चलिए मान लेते हैं आपने किसी सामान को बेचने के लिए किसी वेबसाईट या प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डाला। इस पोस्ट के संबंध में आपको कई सारे कॉल आते हैं। स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर आपको कॉल करते हैं और बताते हैं कि वो डील करना चाहते हैं।

स्कैमर्स आपसे पैसों के लेकर कोई तोल-मोल नहीं करते हैं, जिससे आप भी जल्द से जल्द डील पूरी करना चाहते हैं। फ्रॉडस्टर्स अपनी बातों में फंसाकर आपको एडवांस पेमेंट की बात कहते हुए एक QR कोड भेजते हैंऔर उसे स्कैन करने को कहते है।  

जैसे ही आप क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं आपके अकाउंट से पेमेंट डिडक्शन का पॉपअप आता है। स्कैमर्स पूरी कोशिश करते हैं कि यूजर्स इस डिडक्शन को कन्फर्म कर दें। जैसे ही आप इसे कन्फर्म करेंगे आपके अकाउंट से पैसे स्कैमर्स के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। 

maxresdefault

QR Code Scam से कौसे बचे
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। कभी भी आपको पेमेंट के लिए किसी कोड को स्कैन नहीं करना होता है। बल्कि ये प्रॉसेस पेमेंट ट्रांसफर करने का होता है।

आपको कभी भी अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी से शेयर नहीं करनी है अगर कोई आपको QR कोड भेजता है, तो उसे स्कैन ना करें। अपना OTP कभी भी किसी दूसरे से शेयर ना करें.। OLX जैसे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सामान खरीदते हुए चेक करें कि यूजर जेनविन है या नहीं।

ये भी पढ़ें : वर्ष 2023 में सबसे रोमांचक इन पांच अंतरिक्ष अन्वेषण अभियानों पर होगी नजर