कोविड: छह देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी संशोधित दिशानिर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए शुक्रवार को संशोधित कोविड दिशानिर्देश जारी किए। यह दिशानिर्देश चीन और थाईलैंड सहित छह देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य किए जाने से पहले जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - पानी के भीतर बनी भारत की पहली सुरंग, मेट्रो यात्रियों के लिए अद्भुत अनुभव होगा 

एक जनवरी, 2023 से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए प्रस्थान पूर्व आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी। मंत्रालय ने एक संवाद में कहा कि एयरलाइंस को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी चेक-इन कार्यक्षमता में बदलाव शामिल करें और छह देशों से यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से केवल उन यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करें, जिन्होंने एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-घोषणा फॉर्म जमा किया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘एयर सुविधा पोर्टल स्व-घोषणा को चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए चालू कर दिया गया है। इसमें भारत आने वाले इन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र अपलोड करने की अनुमति देने वाला एक प्रावधान शामिल किया गया है।’’

आरटी-पीसीआर जांच यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले की गई होनी चाहिए। प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों की बिना क्रम के जांच करने की वर्तमान व्यवस्था भी जारी रहेगी। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और छह देशों में सार्स-सीओवी-2 के स्वरूप के प्रसार के संबंध में खबरों के बीच ये निर्णय लिए गए हैं।

मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइन, हवाईअड्डा संचालकों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों/प्रशासकों सहित अन्य को संशोधित दिशानिर्देशों के बारे में सूचना भेजी। नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 29 दिसंबर को 83,003 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आगमन हुआ।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने वाली बीएसएफ ‘हिट’ टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार

संबंधित समाचार