सफाई कर्मचारी को ‘भाजपा के गुंडों’ ने पीटा, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में एक सफाई कर्मचारी से कथित तौर पर मारपीट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - PM मोदी : 'गरीब कल्याण' पर जोर देने वाली उनकी मां का जीवन रहा सरल लेकिन असाधारण
पूर्वी दिल्ली में एक सफाई कर्मचारी पर कथित हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अभय वर्मा से काफी नजदीकी संबंध रखने वाले "अज्ञात गुंडों" के खिलाफ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने कहा, "हमें मिली शिकायत के आधार पर, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा डालना), धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग करना) और धारा 34 (सामान्य मंशा) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की गई है।’
वर्मा ने, हालांकि आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) को लिखे एक पत्र में एमसीडी ने बृहस्पतिवार को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया था, क्योंकि मामला "शारीरिक उत्पीड़न, धमकी और सार्वजनिक अपमान" से जुड़ा था।
नगर निकाय ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो का हवाला दिया था, जिसमें कथित तौर पर कुछ लोगों को एमसीडी कर्मचारी को पीटते हुए देखा जा सकता है। पत्र में कहा गया है, "अठाईस दिसम्बर 2022 को घटी एक घटना अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आई है, जिसमें एमसीडी विभाग में कार्यरत अमित नाम के एक पर्यावरण सहायक को कुछ अज्ञात गुंडों ने पीटा था। इन गुंडों को लक्ष्मीनगर के विधायक अभय वर्मा का करीबी बताया गया है।’’
ये भी पढ़ें - Year Ender 2022: बिखरे विपक्ष के बीच भाजपा ने अपना दबदबा रखा बरकरार
