तटरक्षक: अरब सागर में डूब रहे पोत से चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अहमदाबाद। भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने गुजरात तट से दूर अरब सागर में डूब रहे एक आपूर्ति पोत से चालक दल के 12 सदस्यों को सुरक्षित बचाया है। आईसीजी ने रविवार को यह जानकारी दी। रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई के आईसीजी समुद्री बचाव समन्वय केन्द्र (एमआरसीसी) को सुबह 11 बजे संकट संदेश मिलने के बाद शनिवार को अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: जीबी रोड पर खोला गया यौनकर्मियों, उनके परिवारों के लिए क्लीनिक 

इसमें कहा गया कि मशीनीकृत आपूर्ति पोत (एमएसवी)में पानी भरने और डूब रहे होने की जानकारी मिली थी। पोत के डूबने से पहले चालक दल के 12 सदस्यों को बचा लिया गया, ये सभी भारतीय थे। संकट संदेश भारतीय एमएसवी ‘निगाहें करम’ के बारे में मिला था, जो जिबूती की ओर जा रहा था।

बयान में कहा गया कि सूचना मिलने पर एमआरसीसी ने क्षेत्र में मौजूद सभी पोतों को सतर्क किया और पोरबंदर के समुद्री बचाव उप केन्द्र के साथ समन्वय किया। साथ ही उसे पोत को तत्काल सहायता देने के लिए मोटर टैंकर भेजने को कहा। बयान के अनुसार, बचाए गए चालक दल के सदस्यों को वडिनार लाया गया और प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें पोत के मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान: हिंदू महिला की हत्या की जांच के दौरान ‘हथियार’ बरामद

संबंधित समाचार