बरेली : पत्नी के सुंदर न होने पर पति ने किया मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न, सात के खिलाफ FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एक महिला को उसके पति ने इसलिए शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया क्योंकि वह सुंदर नहीं थी। धीरे-धीरे ससुराल के अन्य लोगों ने भी उसको मारना पीटना शुरू कर दिया और कुछ समय पहले उसे घर से निकाल दिया। यही नहीं जबरन ससुराल वाले उसके बच्चे को भी छीन लाए। जब उसके मायके वालों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। थाने में सुनवाई न होने पर महिला ने कोर्ट के आदेश पर पति समेत सात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुदकमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली : नए साल का जश्न मनाने दोस्त के साथ निकले युवक की सड़क हादसे में मौत

कोर्ट के आदेश पर 7 लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
शीशगढ थाना क्षेत्र केकस्बे के रहने वाली उषा नाम की महिला ने बताया कि करीब 8 वर्ष पहले रामपुर जिले के महतोष गांव में उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के तहत हुई थी। उसका गांव की अन्य महिलाओं से उसके सुंदर न होने पर उसको मारने पीटने लगा।

कुछ समय बाद उसके ससुराल वाले भी उसके साथ मारपीट करने लगे और कई बार उसे घर से निकाल दिया, और कई बार उसे जान से मारने की प्लानिंग बनाई और उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की।  उसने यह घटना अपने मायके बालों को बताई लेकिन हर बार वह समझौता करा देते थे।

जान से मारने के डर से वह पिछले दो-तीन साल पहले से ही वह अपने मायके में अपने 6 साल के बच्चे के साथ रह रही  थी। महिला का आरोप है कि डेढ़ साल पहले उसके ससुराल वाले उसके बच्चे को जबरदस्ती उसके मायके वालों के साथ मारपीट करके ले गए थे। 

शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि उसने शीशगढ़ थाना समेत जिले के सभी उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय के आदेश पर पति अजय कुमार, नन्हू, भोली, सूरज, राजू, रेणुका , विजय पर पुलिस ने  संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच SSP ने अनाथालय में बच्चों को भेंट की राहत सामाग्री

संबंधित समाचार