चेन्नई साहित्य उत्सव का हुआ आगाज, CM स्टालिन ने किया उद्घाटन
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को शहर में अन्ना शताब्दी पुस्तकालय के सम्मेलन कक्ष में चेन्नई साहित्य महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मानव संसाधन और सीई मंत्री पी.के. सेकरबाबू, स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी, चेन्नई निगम महापौर प्रिया, डिप्टी महापौर मगेश कुमार, पाठ्यपुस्तक सोसायटी के अध्यक्ष आई. लियोनी, शिक्षा सचिव ककरला उषा, लेखक पॉल जकारिया, बावा चेल्लादुरई सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
चेन्नई लिटरेरी फेस्टिवल अन्ना शताब्दी पुस्तकालय में चार हॉल में जिनमें शामिल हैं रचनात्मक हॉल, सांस्कृतिक हॉल, कॉलेज के छात्रों के लिए लर्निंग हॉल और बच्चों के लिए साहित्यिक हॉल में आज से 8 जनवरी तक चलेगा इसमे एक सौ से अधिक लेखक और साहित्यकार विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे।
इसके अलावा शाम के समय विभिन्न प्रकार के संगीत कार्यक्रम और बच्चों पर केंद्रित कला सत्र भी होंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोयामोझी और युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 4 जनवरी कोचेन्नई लिटरेरी फेस्टिवल के प्री-इवेंट्स का उद्घाटन किया था। कॉलेज के लिए कई प्रतियोगिताएं और कार्यशालाएं आयोजित की गईं। उद्घाटन से पहले 4 और 5 जनवरी को छात्र तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव स्कूल और कॉलेज दोनों पर केंद्रित है।
