Video: एक और कंझावला कांड जैसी वारदात! कार सवार ने युवक को आधा किलोमीटर तक घसीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां महज हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।  इसके बाद उसने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा।  

दिल्ली के लोग अभी कंझावाला कांड भूल भी नहीं पाए कि राजधानी में हिट एंड रन का एक नया मामला सामने आ गया है। इसमें एक कार सवार ने युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने युवक को कार के बोनट पर आधा किलोमीटर घसीटा। रूह कंपा देने वाली ये घटना दिल्ली के राजौरी गार्डन की है।  

बताया जा रहा है कि राजौरी गार्डन इलाके इलाके में महज हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े में कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी। इसके बाद उसने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा।  

हालांकि, उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफतौर पर कार के बोनट पर युवक को देखा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार के नंबर से आरोपी का पता लगाया जा रहा है। साथ ही पीड़ित के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

संबंधित समाचार