
गाजियाबाद के मोदीनगर में युवक ने ईंट से कूचकर की दोस्त की हत्या, जानें वजह
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एक युवक ने शराब न लाने पर अपने दोस्त की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के 12 घंटे के भीतर इसकी गुत्थी सुलझा ली है। बताया जा रहा है कि शराब के लिए यह हत्या की गई।
जानकारी के अनुसार, मोदीनगर के गांव तिबड़ा रोड पर गन्ने के खेत से शव मिला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 55 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई, जो गाज़ियाबाद का ही रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गौरव को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि राकेश के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान दोबारा शराब लाने को लेकर दोनों में बहस हुई। बहस के बीच आरोपी गौरव ने पास पड़ी ईंट उठाकर राकेश के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने मृतक का मोबाइल तोड़ दिया और उसका सिमकार्ड नाले में फेंककर फरार हो गया।
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List