दिल्ली : कनॉट प्लेस के होटल सनसिटी में लगी आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। कनॉट प्लेस में स्थित होटल सनसिटी में आग लगी। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में शनिवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग की चपेट में आया होटल कनॉट प्लेस के एफ ब्लॉक में स्थित है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा को शनिवार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर होटल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल के मुताबिक, हमें सूचना मिली कि एक होटल में आग लगी है मगर यहां आकर पता चला कि सिन सिटी रेस्टोरेंट में आग लगी है। हमारी 4 गाड़ियां यहां पर आई थी। रेस्टोरेंट  दोनों तरफ से बंद था तो उसे खोला और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई। हमने कुल 13 गाड़ियों का इस्तेमाल किया। अभी तक हमें किसी भी जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। आग बुझ चुकी है। आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं है।

 

ये भी पढ़ें : Video :  शहरों को कर्बला बना देंगे....विवादित बयान देने पर गुलाम रसूल बलियावी पर मामला दर्ज

संबंधित समाचार