हल्द्वानीः हाथ जोड़ो यात्रा में कोई सहयोग नहीं दे तो लिखकर दें, कार्रवाई होगी
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर ब्लॉक पर्यवेक्षकों की बैठक में बोले पदाधिकारी
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस की 26 जनवरी से जिले में शुरू होने वाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर ब्लॉक पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। इसमें तय हुआ कि यदि कोई विधानसभा प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी सहयोग नहीं देता है तो उसके खिलाफ लिखित में शिकायत करें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल व जिला प्रभारी प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। इसमें महाजन ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में एआईसीसी ने जिलों में भी यात्रा निकालने का फैसला किया है।
इसी क्रम में ब्लॉक स्तर पर 26 जनवरी से यात्रा शुरू होगी जो 26 मार्च तक संचालित होगी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को बसंत पंचमी है इसलिए सांकेतिक यात्रा निकाल सकते हैं फिर नियमित तौर पर यात्रा निकालेंगे और नए-नए लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, उम्मीदवारों, प्रदेश पदाधिकारियों, पीसीसी सदस्यों को संयोजक बनाया गया है, इसलिए सभी पर्यवेक्षक यात्रा शुरू होने से पूर्व संयोजक से समन्वय स्थापित कर लें।
स्पष्ट किया कि यदि इनमें से कोई भी यात्रा में सहयोग नहीं करता है तो पर्यवेक्षक उक्त के खिलाफ लिखित में शिकायत करें। उसकी यह जानकारी हाईकमान को दी जाएगी और निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। इस दौरान सतीश नैनवाल, भागीरथी देवी, राजेंद्र खनवाल, इंद्र आर्य, दीप सती, संजय किरौला, गोविंद बगड़वाल, जया कर्नाटक, तारा नेगी, रमेश नगरकोटी, हेमवंती नंदन दुर्गापाल, दीप पाठक, ताहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: सड़क हादसे में घायल वन कर्मी ने दम तोड़ा - Amrit Vichar
