हल्द्वानीः चालान तक सिमटी कार्रवाई, बिना लाइसेंस चल रहे स्पा

हल्द्वानीः चालान तक सिमटी कार्रवाई, बिना लाइसेंस चल रहे स्पा

हल्द्वानी,अमृत विचार। महीने में लाखों का कारोबार और एक बार हजारों का चालान चुकता कर स्पा सेंटर संचालक पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। आलम यह है कि शुक्रवार को हुई छापेमारी में पुलिस को खामियां तो फिर से मिलीं, लेकिन चालान काटने के अलावा पुलिस कुछ कर नहीं सकी। 


शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल ने स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर अनियमिताएं मिलने पर टीम ने स्पा सेंटर का संचालन तत्काल बंद करा दिया। इसके अलावा मुखानी रोड, कालाढूंगी रोड और नैनीताल रोड स्थित अन्य स्पा सेंटरों में रजिस्टर व अन्य दस्तावेजी अनियमिताएं मिलीं, जिस पर पुलिस ने पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की।

बता दें कि स्पा सेंटर के संचालन के लिए आयुष मंत्रालय से लाइसेंस लेना होता है। स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के पास सत्यापित कोर्स धारक थैरेपिस्ट होना भी जरूरी है। अभी तक एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल ने कई बार स्पा सेंटरों पर छापा मारा और अधिकांश स्पा सेंटर बगैर लाइसेंस के चलते मिले। 

Read Also: गरमपानीः रसोई गैस व पेट्रोलियम पदार्थों की जगह- जगह कालाबाजारी से हो सकता है बड़ा हादसा  - Amrit Vichar