गरमपानीः रसोई गैस व पेट्रोलियम पदार्थों की जगह- जगह कालाबाजारी से हो सकता है बड़ा हादसा 

गरमपानीः रसोई गैस व पेट्रोलियम पदार्थों की जगह- जगह कालाबाजारी से हो सकता है बड़ा हादसा 

गरमपानी, अमृत विचार। रसोई गैस तथा पैट्रोलियम पदार्थों की खुलेआम कालाबाजारी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। खुलेआम उतारे जा रहे पैट्रोलियम पदार्थ व रसोई गैस से बाजार क्षेत्र में खतरा मंडरा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही है। 

जगह-जगह रसोई गैस की कालाबाजारी

अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह रसोई गैस की कालाबाजारी हो रही है‌। बाजार क्षेत्र में पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से सिलेंडर व पेट्रोलियम पदार्थ उतारकर बेचे जा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में खुलेआम रसोई गैस तथा पेट्रोलियम पदार्थ उतारे जाने से कभी भी हादसा हो सकता है।

किसकी शह पर हो रही कालाबाजारी 

धड़ल्ले से रसोई गैस व पैट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी कर विभागीय अधिकारियों को भी चुनौती दी जा रही है। बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही। सवाल ये उठ रहा है कि आखिर किसकी शह पर कालाबाजारी का काला कारोबार चल रहा है। 

यह भी पढ़ें- Joshimath Crisis: होटलों को ढहाने की कार्रवाई जारी, असुरक्षित मकानों को न गिराने के लिए प्रभावित अड़े - Amrit Vichar