मांडविया ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को किया 'लॉन्च'

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को 'लॉन्च'  किया। नाक के जरिये दिये जा सकने वाले दुनिया के पहले भारत निर्मित टीके को यहां मांडविया के आवास पर लांच किया गया। नेजल टीके ‘बीबीवी154’ को हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में वयस्कों में सीमित उपयोग के लिए नवंबर में भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिली थी। 

ये भी पढे़ं- उद्धव की ठाणे यात्रा पर शिंदे ने कहा- लोकतंत्र में सभी को अपने राजनीतिक दल का विस्तार करने का अधिकार

भारत बायोटेक के पहले जारी एक बयान के अनुसार ‘इनकोवैक’ की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है। हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है। हैदराबाद से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा था कि तीन चरणों में क्लीनिकल परीक्षणों में इस टीके के सफल परिणाम आये। 

ये भी पढे़ं- गणतंत्र दिवस परेड: कई प्रदेशों की झांकियों में दिखी नारीशक्ति की झलक 

 

 

संबंधित समाचार