Unnao Accident: उन्नाव में हाइवे पर हुआ भीषण हादसा, कार सवार तीन की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार। उन्नाव में शुक्रवार भोर पहर कानपुर लखनऊ नेशनल हाइवे खून से लाल हो गया। अचलगंज थाना क्षेत्र में एक कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम समेत चार लोग घायल हुए हैं। अचलगंज पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी भिजवाया और घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Untitled(13)

अचलगंज थाना की बदरका चौकी अंतर्गत नेशनल हाइवे पर एक ढाबे के पास सुबह गुजरात प्रांत के रहने वालों की कार की लखनऊ की ओर जाते समय हादसे का शिकार हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रत हो गया।

Untitled(12)

हादसे में कार सवार दया शंकर शुक्ला पुत्र स्व. श्रीनाथ शुक्ला, देवमणि शुक्ला (50) पुत्र दयाशंकर शुक्ला, योगेश शुक्ला (24) पुत्र देवमणि, कंचन शुक्ला (55) पत्नी देवमणि, मंजू शुक्ला (45) पत्नी राजमणि शुक्ला, सुप्रिया शुक्ला (27) पत्नी बृजेश शुक्ला, रूद्र शुक्ला (9 माह) पुत्र बृजेश शुक्ला निवासीगण वापी थाना नवसारी जिला वलसाड, गुजरात घायल हो गए।

Untitled(14)

हादसे की सूचना पर हादसे की सूचना पर अचलगंज एसओ प्रशांत कुमार पहुंचे और आनन-फानन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दया शंकर शुक्ला, देवमणि शुक्ला, योगेश शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया। शेष घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस्बने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव : देह व्यापार की सूचना पर देर रात होटल में हुई छापेमारी

संबंधित समाचार