पाकिस्तान के टांडा बांध में पलटी नाव, 9 बच्चे लापता

पाकिस्तान के टांडा बांध में पलटी नाव, 9 बच्चे लापता

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट जिले में टांडा बांध जलाशय में एक नाव पलट गयी जिसके बाद 16 बच्चों को बचा लिया गया जबकि नौ अभी लापता हैं। कोहट जिले के उपायुक्त फुकरान अशरफ ने शिन्हुआ को बताया कि सुबह 25 बच्चों को ले जा रही नाव टांडा बांध में पलट गयी। 

घटना के बाद गोताखोरों ने 16 बच्चों को बचा लिया। राहत एवं बचाव संगठन ईदी फाउंडेशन ने बताया कि बच्चे बांध पर मनोरंजक कार्यक्रम के लिए आये थे। ये बच्चे एक मदरसा से आये थे। हादसे में घायल हुए बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जा गया है।

ये भी पढ़ें:- ऑकलैंड में खराब मौसम के कारण चार लोगों की मौत, बारिश की चेतावनी