बरेली : उर्स ए तहसीनी का पोस्टर जारी, 8 फरवरी से होगा शुरू

बरेली : उर्स ए तहसीनी का पोस्टर जारी, 8 फरवरी से होगा शुरू

बरेली, अमृत विचार। उर्स ए तहसीनी का पोस्टर सोमवार को जारी कर दिया गया। मुफ्ती तहसीन रजा खां का सोलह वां उर्स 8, 9 और 10 फरवरी को खानकाहे रजविया नूरिया तहसीनिया कांकर टोला में मनाया जाएगा। जिसकी सरपरस्ती दरगाह तहसीनी के सज्जादानशीन मौलाना हस्सान रजा खां नूरी करेंगे।

कांकर टोला स्थित दरगाह तहसीनी पर उर्स को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया गया कि उर्स ए तहसीनी के पोस्टर उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक,उत्तराखंड, उड़ीसा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों पर रहने वाले जायरीन को भेजे जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी उर्स को लेकर जानकारी दी जा रही है। उर्स से एक दिन पहले 7 फरवरी को तहसीनी परचम का जुलूस भी निकाला जाएगा, जो पैराडाइज शादी हाल के पास से नईम तहसीनी लेकर आएंगे। 10 फरवरी को कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। अब्दुल वाजिद खां नूरी, बशीर उद्दीन अजहरी, मौलाना अनीस खां तहसीनी, जकी खां तहसीनी, काशिफ तहसीनी, अमीर मियां नूरी, यामीन तहसीनी, दानिश रजा, आदिल रजा, कासिम रजा, मुजम्मिल हबीबी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली : 2482 परिषदीय स्कूलों में होगा मां समूह का गठन, माताएं चखेंगी बच्चों के मध्याह्न भोजन का स्वाद