लखनऊ: यूपी में 75 लाख परिवारों को मिला नल कनेक्शन, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने उत्तर प्रदेश में अब तक 75 लाख परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। वहीं इस उपलब्धि पर राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विभाग की ओर से 'हर घर जल 75 लाख नल' समारोह का आयोजन किया गया।

वहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, राज्य पेजयल एवं स्वच्छता मिशन के निदेशक रंजन कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान ग्रामीण इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुँचाने में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी, अधिकारी और सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

vlcsnap-2023-01-31-16h08m07s730

वहीं इस मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज हमने 75 लाख घरों ने नल कनेक्शन और शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया। उन्होंने आगे कहा कि 2024 तक हर घर में नलकूप और शुद्ध जल की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। जिसको लेकर गांवों में महिलाओं को पानी की जांच करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सभी के मन में काम करते समय एक भावना होनी चाहिए कि मैं काम करता हूं राष्ट्रवाद के लिए काम करता हूं, गरीब कल्याण के लिए काम करता हूं। इसीलिए गरीब को पानी पहुंचाने के लिए काम करना एक पुण्य का काम है।

ये भी पढ़ें:- कुछ लोगों के हाथ में देश की पूंजी सिमटना है घातक : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मायावती का बयान

संबंधित समाचार