स्वामी प्रसाद के बयानों से आहत अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर पुतला फूंककर जताया विरोध

स्वामी प्रसाद के बयानों से आहत अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर पुतला फूंककर जताया विरोध

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से आहत अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर उनका पुतला फूंककर विरोध जताया और सरकार से उनके विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग किया है। बता दें कि बीते कई दिनों से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस और ब्राह्मणों एवं संतों के प्रति दिए जा रहे है।

उनके इस अमर्यादित बयानों से नाराज जिले की सिरौलीगौसपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने आज बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी तुलना पतलून से करते हुए जींस पैंट का पुतला बनाकर तहसील गेट पर जला दिया। बार एसोसिएशन महामंत्री राना प्रताप सिंह की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने पुतला जलाकर विरोध जताते हुए कहा कि सरकार को स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी करनी चाहिए।

इस मौके पर विनोद कुमार सिंह काशीप्रसाद दिनेश चन्द्र वीरेंद्र सिंह अवनीश दास विजय अवस्थी सुनील कुमार द्विवेदी शुभम् तेज बहादुर सिंह वासिफ निखिल कुमार रमाकांत सुनेद कुमार सत्यनाम पवन सिंह लवकेश अंकित बहोरी प्रसाद शुक्ला सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-महोबा: ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार एक की मौत, सात घायल