शाहजहांपुर: ग्रामीणों ने भैंस के आगे बीन बजा कर किया डंपिंग ग्राउंड का विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर/ तिलहर। बंधीचक गांव में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में अनशनकारियों ने प्रशासन की अनदेखी पर भैंस के आगे बीन बजाकर बिरोध जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने तिलहर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बरखेड़ा जयपाल मार्ग स्थित बंधीचक गांव में तिलहर नगर पालिका की ओर से 14 बीघा जमीन खरीदकर बनवाए जा रहे …

शाहजहांपुर/ तिलहर। बंधीचक गांव में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में अनशनकारियों ने प्रशासन की अनदेखी पर भैंस के आगे बीन बजाकर बिरोध जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने तिलहर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

बरखेड़ा जयपाल मार्ग स्थित बंधीचक गांव में तिलहर नगर पालिका की ओर से 14 बीघा जमीन खरीदकर बनवाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में ग्रामीण 30 जुलाई से सत्याग्रह पर हैं। पांच अगस्त को किसानों ने महापंचायत की। इसी दिन देर शाम को तहसीलदार व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से गांव से दूर जमीन मांगी, लेकिन डंपिंग ग्राउंड हटाए जाने का कोई आश्वासन नहीं दिया। इस पर सत्याग्रह को क्रमिक अनशन में तब्दील कर दिया गया। प्रशासन की ओर से कोई सुध न लिए जाने पर शनिवार को ग्रामीणों ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया।

प्रमोद कुमार ने कहा कि नगर पालिका व तहीसल प्रशासन ने जिला प्रशासन को भी गुमराह कर दिया है। यही वजह है कि गांधीवादी सत्याग्रह को जिला प्रशासन प्रशासन गंभीतर से नहीं ले रहा। उसका नजरिया भैंस के सामने बीन बजाने जैसा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि शासनादेश के विरुद्ध प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड किसी भी कीमत पर गांव मेें बनने नहीं दिया जाएगा।

दस अगस्त को प्रमोद देंगे इस्तीफा
भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि 10 अगस्त से गांधी जी के करो या मरो सत्याग्रह की तर्ज पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि नियम विरुद्ध बन रहे डपिंग ग्राउंड के विरोध में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह जिला पंचायत सदस्या पद से इस्तीफा दे देंगे। इस एलान के बाद ग्रामीणों ने भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने जेल भरो आंदोलन के साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर भी सहमति जताई। अनशन पर सिपट्टर सिंह, झब्बू सिंह, प्रकाश सिंह, हरीश यादव व छविराम सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति