पीएसजी की जीत में Lionel Messi का गोल, एमबाप्पे चोटिल...रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के गोल से बार्सीलोना भी जीता
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के गोल से बार्सीलोना ने ला लीगा में रीयल बेटिस को 2-1 से शिकस्त देकर खिताब के लिए अपना दावा और मजबूत किया
पेरिस। विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने मोंटपेलियर एफसी के खिलाफ पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) की 3-1 से जीत में एक गोल किया जबकि टीम के एक अन्य दिग्गज कीलियान एमबाप्पे पेनल्टी पर दो बार चूकने के बाद चोटिल हो गये। इस जीत से लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू लीग) की तालिका में पीएसजी ने शीर्ष पर स्थिति मजबूत करते हुए अपनी बढ़त पांच अंक की कर ली।
Leo Messi.
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) February 1, 2023
That's it. That's the tweet.#𝐌𝐇𝐒𝐂𝐏𝐒𝐆 pic.twitter.com/b1C3VL7BPf
मेस्सी ने मैच के 72वें मिनट में गोलकर पीएसजी की बढ़त को 2-0 कर दिया। उनसे पहले फाबियान रुइज ने 55वें मिनट में टीम का खाता खोला था जबकि वॉरेन जैरे-एमरी ने आखिरी लम्हों (90+2 मिनट) में गोल कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की। इस बीच मोंटपेलियर के लिए 89वें मिनट में अरनोद नॉर्डिन ने गोलकर हार के अंतर को कम किया। एमबाप्पे मैच के 21वें मिनट में लंगडाते हुए मैदान से बाहर चले गये। पीएसजी के कोच क्रिस्टोफ गाल्टियर ने हालांकि मैच के बाद कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं दिख रही। अन्य मैचों में गत चैम्पियन मार्सिले ने नैनटेस को 2-0, नीस ने लेंस को 1-0 से हराया। मोनाको ने ऑक्सेरे के खिलाफ 3-2, रेंस ने स्ट्रासबर्ग के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की जबकि लियोन ने ब्रेस्ट को गोलरहित ड्रॉ पर रोका
FULL-TIME: Montpellier 1-3 Paris Saint-Germain
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) February 1, 2023
Three goals and three points tonight after a fine second-half performance!
🔴🔵 #AllezParis#𝐌𝐇𝐒𝐂𝐏𝐒𝐆 pic.twitter.com/bdACRCbPar
लेवांडोव्स्की के गोल से बार्सीलोना भी जीता
मैड्रिड। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के गोल से बार्सीलोना ने ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) में रीयल बेटिस (Real Betis Balompié) को बुधवार को यहां 2-1 से शिकस्त देकर खिताब के लिए अपना दावा और मजबूत किया। इस जीत से टीम ने 50 अंक के आंकड़े को छू लिया। बार्सीलोना के नाम 19 मैचों में 16 जीत के साथ 50 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज रीयल मैड्रिड के नाम 18 मैचों में 42 अंक है।
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने इस लीग में अक्टूबर के बाद पहला गोल किया जिससे प्रतिस्पर्धी मुकाबले में बार्सीलोना की लगातार छठी जीत सुनिश्चित हुई। पोलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम इस लीग के मौजूदा सत्र में अब 14 गोल है। वह इस मामले में अब सबसे आगे है। बार्सीलोना के लिए राफिन्हा ने मैच के 65वें मिनट में पहला गोल किया जबकि लेवांडोव्स्की ने 80वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। डिफेंडर जूल्स कुंडे ने मैच के 85वें मिनट में आत्मघाती गोल किया जिसने बार्सीलोना के जीत के अंतर को कम किया।
ये भी पढ़ें : MS Dhoni की कप्तानी को लेकर बोले Hardik Pandya, माही भाई की तरह भूमिका निभाना मेरी जिम्मेदारी
