Shubman Gill : ये 'गिल' मांगे मोर..ना कम ना आधा...शुबमन मांगें 'सारा ही सारा' 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अहमदाबाद। भारत ने अहमदाबाद में तीसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को 168 रनों से हराकर टी20I क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की। टी20I में भारत ने अपनी पिछली सबसे बड़ी जीत आयरलैंड को 143-रन से हराकर दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें- पीएसजी की जीत में Lionel Messi का गोल, एमबाप्पे चोटिल...रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के गोल से बार्सीलोना भी जीता

भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ शुबमन गिल बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक जड़ने वाले इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। अपने पहले टी20I शतक के साथ गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में सभी फॉर्मैट में शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल की। वह टी20I शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर भी बने हैं।

भारत ने बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा टी20I टोटल दर्ज किया। अहमदाबाद में तीसरे टी20I में भारत ने ओपनर शुबमन गिल के 126*(63) रन की मदद से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 234/4 का स्कोर बनाया। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत का सर्वाधिक टोटल 208/6 था। टी20I में भारत का यह पांचवां सबसे बड़ा टोटल भी है।

भारतीय ओपनर शुबमन गिल ने बुधवार को अपना पहला टी20I शतक जड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में अपने करियर की छठी पारी में उन्होंने 54-गेंद में शतक पूरा किया। वह टी20I में शतक लगाने वाले भारत के सातवें पुरुष बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर यह शुबमन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छठा शतक है।

भारत के 23-वर्षीय ओपनर शुबमन गिल ने बुधवार को तीसरे टी20I में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 63 गेंदों पर 126* रन बनाने के साथ टी20I क्रिकेट में किसी भारतीय का सर्वाधिक स्कोर दर्ज किया। उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ 122*(61) रन बनाए थे। टी20I में गिल का यह पहला शतक है।

विराट कोहली ने 23-वर्षीय शुबमन गिल को उनके पहले टी20I शतक को लेकर बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में गिल के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, "सितारा, भविष्य यहां है।" गिल ने तीसरे भारत-न्यूज़ीलैंड टी20I मैच में 63-गेंदों पर नाबाद 126-रन बनाए। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक जड़ने वाले इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और फाइनल टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ा धमाका किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने फाइनल में 168 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली। भारत की इस जीत में शुबमन गिल की शतकीय पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया।

भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे शुबमन गिल इस मैच से पहले टी20 में खराब प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन फिर भी टीम ने उन्हें बैक किया और इसके चलते उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली। इस पारी के चलते उन्हें मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला जिसके बाद उन्होंने कहा कि जब आप अभ्यास करते हैं और इसका फल मिलता है तो अच्छा लगता है। मैं बड़ा स्कोर करने के लिए खुद को बैक कर रहा था। श्रीलंका सीरीज में ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब इसे काम करते हुए देखकर खुशी हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि अपना खेल खेलो, कुछ भी अतिरिक्त मत करो और वह मेरा समर्थन करते रहे। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो थकान नहीं होती। भारत के लिए खेलना मेरा सपना था, और मैं तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं।

टीम इंडिया की इस जीत में यूं तो पूरी टीम ने दम लगाया, लेकिन शुबमन गिल ने शानदार पारी खेल सुर्खियां बटोरीं। शुबमन ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़े। ये टी-20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक था। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 24 और हार्दिक पांड्या ने 30 रन बनाए। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

अंडर-19 से लेकर घरेलू क्रिकेट तक शुबमन गिल ने हमेशा ही रनों की बरसात की है, उनके नाम 40 फर्स्ट क्लास मैच में करीब 53 की औसत से 3200 से ज्यादा रन हैं, साथ ही 76 लिस्ट-ए मैच में 54.12 की औसत से करीब साढ़े तीन हजार रन हैं। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद शुबमन गिल को टीम इंडिया में एंट्री मिली, पहले छोटी सीरीज में मौका मिला और अब वह टीम इंडिया के मज़बूत ओपनर बन रहे हैं।

23 साल के युवा शुबमन गिल क्रिकेट मैदान पर अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी काफी फॉलोइंग  युवा फैन्स भी उनके दीवाने हैं। छोटे से करियर में ही शुबमन गिल के कुछ अफेयर के चर्चे भी रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अफेयर को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं।

सारा और शुबमन गिल को लेकर फैन्स ने ऑनलाइन बातें कही हैं, यहां तक कि स्टेडियम में भी फैन्स शुबमन गिल को सारा तेंदुलकर का नाम लेकर चिढ़ाते रहे हैं। हालांकि, दोनों की ओर से कभी भी इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई है। सिर्फ सारा तेंदुलकर ही नहीं हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ भी शुबमन गिल का नाम जोड़ा गया था।     

शतकवीर बने शुभमन
126* रन बनाए शुबमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध अहमदाबाद में। यह अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक निजी स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने पिछले साल एशिया कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध नाबाद 122 रन बनाए थे।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर अब शुबमन के नाम है। उन्होंने रिचर्ड लेवी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2012 में साउथ अफ़्रीका के लिए खेलते हुए नाबाद 117 रन बनाए थे। 23 साल और 146 दिन की आयु में शुबमन भारत की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2010 टी20 विश्व कप में सुरेश रैना 23 साल और 156 दिन की उम्र में भारत के पहले टी20आई शतकवीर बने थे। केवल एक खिलाड़ी ने शुबमन से कम आयु में तीनों अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में शतक जड़ा है। पाकिस्तान के अहमद शहज़ाद ने 22 साल और 127 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

236.58 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए शुबमन ने न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों के विरुद्ध। तीसरे टी20आई में शुबमन ने तेज़ गेंदबाज़ों की 41 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। स्पिन के विरुद्ध उनका स्ट्राइक रेट 131.81 का रहा। 327.78 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से रन बनाए शुबमन ने अपनी अंतिम 18 गेंदों पर। इन गेंदों पर शुबमन ने छह छक्कों की मदद से 59 रन बटोरे। पावरप्ले के ओवरों में उन्होंने 34 रन बनाए जो किसी भी टी20 मैच में उनका सर्वाधिक है।

चार विकेट पर 234 रन का भारत का स्कोर किसी भी टीम द्वारा न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खड़ा किया गया तीसरा सबसे बड़ा टी20आई स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने उनके विरुद्ध 2018 में ईडन पार्क में पांच विकेट पर 245 और इंग्लैंड ने 2019 में नेपियर में तीन विकेट पर 241 रन बनाए थे। न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारत का पिछला सबसे बड़ा स्कोर था छह विकेट पर 208 रन जो 2019 में बनाया गया था।

100 रुपये की शर्त ने बनाया बेखौफ क्रिकेटर 
23 साल के शुबमन गिल अब जिस तरह से शॉट खेलते हैं, तब हर कोई उनका तकनीक का कायल हो जाता है। ये अभी से नहीं बल्कि बचपन से ही है, क्योंकि उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की और घरवालों ने भी काफी सपोर्ट किया। पंजाब के फाजिल्का से आने वाले शुबमन गिल ने शुरुआत में वहां पर ही क्रिकेट खेला, उनके पिता ने उनकी काफी मदद की। शुबमन ने खुद बताया था कि उनके पापा बॉलर्स को चैलेंज देते थे कि जो शुबमन को आउट करेगा, तो उसे 100 रुपये ईनाम मिलेगा।

पिता को छोड़नी पड़ी थी खेती
शुबमन गिल के मुताबिक, उनका परिवार पूरी तरह से अपनी खेती पर निर्भर था। लेकिन सारे खेत और घर गांव में थे और उनकी प्रैक्टिस चंडीगढ़ में ही मुमकिन हो पाती थी। तब पापा ने बड़ा फैसला किया और चंडीगढ़ शिफ्ट गए हैं। इसका असर खेती पर भी पड़ा, शुबमन के मुताबिक वह अपनी प्रैक्टिस जारी रख सकें इस वजह से पापा चंडीगढ़ से गांव खेती के लिए आते थे और मैं वहां अपनी प्रैक्टिस करता था।

युवराज सिंह से है स्पेशल यारी
शुबमन गिल पंजाब से ही आते हैं और स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी पंजाब की शान हैं। ऐसे में जब शुबमन गिल पंजाब के लिए घरेलू खेल रहे थे, तब युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे सीनियर प्लेयर्स ने उनका साथ दिया और काफी कुछ सिखाया। शुबमन ने बताया था कि लॉकडाउन के वक्त युवराज सिंह ने उनकी काफी मदद की, वह उनके पास ही जाया करते थे और उनके साथ प्रैक्टिस, जिम और बाकी गपशप होती थीं. शुबमन ने युवराज को अपना मेंटर भी बताया है।

पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर इरफान पठान ने भारतीय बल्लेबाज़ शुबमन गिल की तारीफ करते हुए उनकी तुलना विराट कोहली से की है। उन्होंने कहा, वह सभी फॉर्मैट खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली ने कई साल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में राज किया और गिल में भी वैसी ही काबिलियत है। हां, उसे प्रदर्शन में बदलना अलग बात है।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज़ 2-1 से जीतने के बाद बुधवार को भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने पृथ्वी शॉ को ट्रॉफी सौंपी जिसका वीडियो वायरल हो गया है। पृथ्वी इस सीरीज़ में एक भी मैच में नहीं खेले थे। गौरतलब है कि 23-वर्षीय शॉ आखिरी बार जुलाई 2021 में भारत के प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए थे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को भारत-न्यूज़ीलैंड तीसरे टी20I मैच से पहले क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम को सम्मानित किया। कप्तान शेफाली वर्मा को सचिन और बीसीसीआई के अधिकारियों ने ₹5 करोड़ का चेक सौंपा। गौरतलब है कि भारत ने पहली बार कोई महिला आईसीसी टूर्नामेंट जीता है।

यह भी पढ़ें- तकनीकी और रणनीतिक तौर पर मेरी यह पारी पूर्णता के करीब थी : शुभमन गिल 

संबंधित समाचार