काशीपुर: महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका गायब होने से सामने आई बड़ी लापरवाही
काशीपुर, अमृत विचार। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली। महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं।
गुरुवार दोपहर 12 बजे बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त होने पर एक छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर घर चला गया। कक्ष में प्रोफेसर व बाहरी कर्मियों ने उत्तर पुस्तिकाओं की गिनती की तो एक उत्तर पुस्तिका कम होने से हड़कंप मच गया।
काफी खोजबीन के बाद भी उत्तर पुस्तिका न मिलने पर महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को छात्र के खिलाफ लिखित सूचना देकर महाविद्यालय बुलाया।
परीक्षा प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस संबंध में आईटीआई थाने में छात्र के खिलाफ शिकायत दी गई थी। परीक्षा केंद्र में महाविद्यालय के दो प्रोफेसर और तीन बाहरी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी।
छात्र को बुलाकर पूछताछ की गई । छात्र की उत्तर पुस्तिका मेज के नीचे गिरी पाई गई। उत्तर पुस्तिका मिलने पर शिकायत भी वापस ले ली गई है।
