अडाणी समूह के मामले में JPC की मांग को लेकर 13 फरवरी को प्रदर्शन करेगी भाकपा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर 13 फरवरी को प्रदर्शन करेगी। भाकपा ने अपनी इकाइयों से कहा है कि वे 13 फरवरी को ‘विरोध दिवस’ के रूप में मनाएं।

ये भी पढ़ें - 2025 तक हिमाचल प्रदेश बनेगा हरित ऊर्जा राज्य: CM सुक्खू

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की एक रिपोर्ट में अडाणी समूह पर शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए धोखाधड़ी किए जाने के आरोप लगने के बाद से लगातार बिकवाली हो रही है। इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। अडाणी समूह ने रिपोर्ट को निराधार बताया था।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : MVA ने छीनी अमरावती स्नातक सीट BJP से 

संबंधित समाचार