महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : MVA ने छीनी अमरावती स्नातक सीट BJP से 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद के अमरावती मंडल की स्नातक सीट पर शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे ने जीत दर्ज की। लिंगाडे ने इस सीट पर मौजूदा विधान परिषद सदस्य और भाजपा उम्मीदवार रंजीत पाटिल को हराया।

ये भी पढ़ें - जम्मू: डोडा में भू-धंसाव से घरों में आयी दरारें, करीब 19 घर प्रभावित

अमरावती स्नातक सीट के लिए वोटों की गिनती लगभग 30 घंटे चली, क्योंकि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हुई। महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- बालासाहेबांची शिवसेना गठजोड़ को झटका देते हुए एमवीए समर्थित उम्मीदवारों ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी।

एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अमरावती में एमवीए के लिंगाडे को 46,344 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार रंजीत पाटिल को 42,962 वोट मिले।

उन्होंने कहा कि मतगणना खत्म होने के बाद आंकड़ों को मंजूरी के लिए निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया और शाम करीब चार बजे नतीजे घोषित किए गए। अधिकारी के मुताबिक, चुनाव मैदान में कुल 23 उम्मीदवार थे, जिनमें से 17 उम्मीदवार दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के साथ मुकाबले से बाहर हो गए। उन्होंने बताया कि कुल 94,200 वोट पड़े हैं, जिनमें से 8,387 अमान्य हैं।

ये भी पढ़ें - ED के आरोप पत्र पर केजरीवाल का सवाल उठाना भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता साबित करता है: BJP

संबंधित समाचार