ओकीनावा ऑटोटेक इलेक्ट्रिक वाहनों की सम्पूर्ण रेंज के लिए लॉन्च किया एक्सटेंडेड वारंटी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता ओकीनावा ऑटोटेक ने आज अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की सम्पूर्ण रेंज के लिए एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि अमेरिकी बिज़नेस सर्विसेज़ कंपनी अश्योन्ट इंक के साथ साझेदारी में यह घोषणा की गई है। इस वारंटी योजना के तहत सभी प्रमुख पावरट्रेन कम्पोनेन्ट्स जैसे टै्रक्शन मोटर्स, कंट्रोलर्स, डीसी-डीसी कन्वर्टर्स, चार्जर आदि को कवर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, रेपो दर में हो सकती है 0.25 प्रतिशत की और वृद्धि

इसी के साथ ओकीनावा वायरिंग हारनेसेज़ एवं फ्रेम असेम्बली पर वारंटी ऑफर करने वाली पहली कंपनी बन गई है, जिससे निश्चित रूप से उपभोक्ताओं को लाभ होगा। एक्सटेंडेड वारंटी (दो साल तक) न्यूनतम 2287 रुपये की कीमत से शुरू होकर 5494 रुपये तक पर उपलब्ध है, वाहन के मॉडल की रेंज के आधार पर विभिन्न स्लैब्स पेश किए गए हैं।

यह वारंटी नए उपभोक्ताओं एवं उन सभी उपभोक्ताओं के लिए वैद्य होगी, जिन्होंने पिछले तीन सालों के दौरान ओकीनावा का वाहन खरीदा है। आने वाले समय में कंपनी देश भर में विशेषज्ञ पेशेवरों की निगरानी में 540 से अधिक ऑथोराइज़्ड डीलरों के सशक्त नेटवर्क के माध्यम से इस प्रोग्राम को अंजाम देगी।

इस योजना के लिए क्लेम फाइल करने की प्रक्रिया, बेहद सरल और आसान है तथा उपभोक्ता अपनी सुविधा एवं ज़रूरत के अनुसार इसका लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ उठाने के लिए नज़दीकी ओकीनावा डीलरशिप पर विज़िट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होम लोन एप्लिकेशन किया लॉन्च

संबंधित समाचार