Stock Market : शेयर बाजार में दो दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स-निफ्टी टूटे

Stock Market : शेयर बाजार में दो दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स-निफ्टी टूटे

मुंबई। धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 124 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के सुस्त रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।

कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ रहा है। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में दो दिन से जारी बढ़त के सिलसिले पर ब्रेक लगा और यह 123.52 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 60,682.70 अंक पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,774.14 अंक के उच्चस्तर तक गया और 60,501.74 अंक के निचले स्तर तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.95 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 17,856.50 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 2.79 प्रतिशत की गिरावट आई। टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, विप्रो, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी टूट गए। इस रुख के उलट टाटा मोटर्स, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई 2.05 प्रतिशत तक चढ़ गए। बीएसई मिडकैप 0.04 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत के लाभ में रहा। दोपहर के सत्र में यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख था। पिछले सत्र में अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई थी। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 144.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 99 अंक गिरकर 60,706.81 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 60,501.74 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 60,774.14 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 60,806.22 अंक के मुकाबले 0.20 प्रतिशत उतरकर 60,682.70 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी 46 अंक फिसलकर 17,847.55 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,801.00 अंक के निचले जबकि 17,876.95 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा।

अंत में पिछले सत्र के 17,893.45 अंक की तुलना में 0.21 प्रतिशत टूटकर 17,856.50 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की 18 कंपनियों में बिकवाली हुई। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में एचसीएल टेक 2.79, टाटा स्टील 2.20, आईसीआईसीआई बैंक 0.84, रिलायंस 0.81, आईटीसी 0.81, इंफोसिस 0.60, विप्रो 0.58, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.54, एनटीपीसी 0.54, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.34, टीसीएस 0.16, एक्सिस बैंक 0.08 और नेस्ले इंडिया 0.01 प्रतिशत शामिल रही।

ये भी पढ़ें- Adani Group की ज्यादातर कंपनियों के घाटे में शेयर, अडाणी एंटरप्राइजेज 10% गिरा

ताजा समाचार

PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा 
आतंकी कृत्य के दोषी गुलाम मोहम्मद भट को समय पूर्व रिहाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
CM योगी के सचिव अमित सिंह को मिला केंद्र में सेवा विस्तार, 2027 तक देते रहेंगे सेवाएं
लखनऊ में बारिश के बाद विद्युत पोल गिरने से स्कूल की बिजली सप्लाई ठप, छात्र परेशान
लखनऊ : श्रीपंच परमेश्वर मंदिर के स्थापना दिवस पर आशीर्वाद लेने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक