UPGIS-2023: जनता की गाढ़ी कमाई इवेंट मैनेजमेंट में बहा रही सरकार, बृजलाल खाबरी ने कसा तंज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर ‘इवेंट मैनेजमेंट’ कर जनता की गाढ़ी कमाई बहा रही है। प्रदेश के आर्थिक विकास, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अपनी अकर्मण्यता और नाकामी को छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा धरातल पर काम करने के बजाए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में हैडिंग मैनेजमेंट, भारी-भरकम विज्ञापन, र्होडिंग्स के माध्यम से देशवासियों को गुमराह कर रही है। 

हकीकत यह है कि प्रदेश सरकार बड़ी-बड़ी इवेंट कंपनियों के माध्यम से हजार करोड़ खर्च करके बड़े-बड़े खोखले दावे करते हुए आकर्षक आयोजनों व विज्ञापनों से अपनी छवि सुधारना चाहती है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला अस्पताल में लाइट जाते ही छा गया अंधेरा, मोबाइल की रोशनी में आते-जाते दिखे लोग

संबंधित समाचार