Holi Special Trains : रेलवे चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें रूट और टाइम टेबल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। इस साल 2023 में होली का त्योहार 8 मार्च को है।  ऐसे में होली के मौके पर सबकी तमन्ना होती है कि वो भी अपने स्वजनों के साथ ये त्यौहार मनाए, लेकिन आमतौर पर इस मौके सबसे बड़ी परेशानी रेल टिकटों को लेकर होती है। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल होली के मौके पर बहुत ही स्पेशल गाड़ियों का ऐलान करता है। इस बार भी रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते देश के कई शहरों को जोड़ते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। 

होली स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 05577/05578 सहरसा और अंबाला के बीच चलाई जा रही है।गाड़ी संख्या 05577 10 से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी। ये अगले दिन 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05578 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से सुबह 04.10 बजे चलेगी। बख्तियारपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर और सीतापुर कैंट स्टेशन पर रुकते हुए ये ट्रेन अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

बिहार के राजगीर और सहरसा, दानापुर और पटना जैसे शहरों से कई होली स्पेशल चलाई जा रही हैं। ट्रेन नंबर 03251/03252 राजगीर से आनंद विहार के बीच चलाई जा रही है। होली स्पेशल गाड़ी 03251 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सवा तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 03252 बनकर 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से चलेगी। इसका प्रस्थान समय 23.30 बजे होगा। छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए ये ट्रेन अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।

होली स्पेशल 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड 9 मार्च से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे छूटेगी। दो दिन की यात्रा के बाद यह शनिवार दोपहर 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी। वापसी में ये 05270 बनकर 12 मार्च से 19 मार्च तक बलसाड से छूटेगी। मंगलवार को सुबह 02.30 बजे ये मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09193 सूरत-करमाली एक्सप्रेस मंगलवार, 07 मार्च 2023 को शाम 19.50 बजे सूरत से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन 10.25 बजे करमाली पहुंचेगी। ट्रेन सं. 09194 करमाली-सूरत स्पेशल विशेष किराये के साथ (साप्ताहिक) बुधवार, 08 मार्च 2023 को करमाली से 16:20 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन 08:00 बजे सूरत पहुंचेगी। ये ट्रेन वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड पर रुकेगी।

गोरखपुर से अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 05005 गोरखपुर से 3 व 10 मार्च को दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी। 05006 अमृतसर से 4 और 11 मार्च को दोपहर 12:45 बजे छूटेगी।

ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस गोरखपुर से 4 और 11 मार्च को सुबह 4:10 बजे छूटेगी। वापसी में 05054 सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांद्रा से 4 और 11 मार्च को शाम 7:25 बजे छूटेगी।

गोरखपुर से एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर से 4 और 11 मार्च को सुबह 8:30 बजे प्रस्थान करेगी। 05304 एर्नाकुलम से 6 और 13 मार्च को सुबह 11:55 बजे छूटेगी।

ये भी पढ़ें- VIDEO : मदनी ने मोदी और भागवत को लेकर जो कहा...उससे हर मुस्लिम खुश हो जाएगा 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

थलपति विजय की आखिरी फिल्म का धांसू पोस्टर जारी, हिंदी में होगी रिलीज ...एक दूसरे को टक्कर देते नजर आयेगें विजय-बॉबी देओल 
क्रिसमस-नववर्ष से पहले हरिद्वार में बड़ा सुरक्षा अभियान:SSP के आदेश पर रुड़की में होटल-रेस्टोरेंट का फायर ऑडिट, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
कनाडा में भारतीय नागरिक की हत्या, 30 साल की हिमांशी खुराना की मौत पर इंडियन एंबेसी ने कही ये बात 
स्वास्थ्य विज्ञान और अभियंत्रण विश्वविद्यालयों में मिलेगी हाई-लेवल तकनीकी शिक्षा : सीएम नीतीश
Year Ender 2025 Indian Archery: शीतल देवी का रहा शानदार प्रदर्शन, कंपाउंड की मजबूती लेकिन रिकर्व खिलाड़ियों ने किया निराश