महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के सामने करेंगी 'हनुमान चालीसा' का पाठ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नागपुर। महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सदस्य अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नागपुर शहर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रविवार को नागपुर दक्षिण-पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले फडणवीस के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी।

ये भी पढ़ें - अडाणी मुद्दे को लेकर ‘आप’ ने भाजपा मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

महिला एसएचजी की सदस्य मानदेय जारी करने की मांग को लेकर फडणवीस के गृहनगर नागपुर शहर में एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उनका दावा है कि राज्य सरकार द्वारा मानदेय रोक दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले निहाल पांडे ने रविवार को कहा कि सोमवार सुबह उपमुख्यमंत्री फडणवीस के आवास के पास संविधान चौक से त्रिकोणी पार्क तक रैली निकाली जाएगी। पांडे ने कहा, "महिलाएं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी, ताकि फडणवीस की आंखें खुल सकें।" 

ये भी पढ़ें -असम के राज्यपाल बने वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया चुने गए आठ बार विधायक और एक बार सांसद 

संबंधित समाचार