न्यूजीलैंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 6.1 तीव्रता
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप आया है. यहां रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। भूकंप के झटके पारापरामू से 50 किमी उत्तर पश्चिम में बुधवार को महसूस किए गए। इसकी गहराई 57.4 किमी बताई जा रही है। इसमें किसी भी नागरिक के घायल होने की खबर नहीं आई है।
/ shake shake shakeeeee
— — Wheeljack — (Sparked event) (@hewiththewheels) February 15, 2023
5.8 earthquake in New Zealand whanganui hit us just a few moments ago, and I managed to tape it. pic.twitter.com/K29RzXFO2b
राजधानी वेलिंगटन सहित ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च शहर में लोगों ने करीब 30 सेकेंड तक झटके महसूस किए। इसके कुछ ही देर बाद वहां 4.0 तीव्रता का दूसरा झटका भी आया। इसका केंद्र साउथवेस्ट में तौमारुनुई शहर था। हालांकि, नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं होने की बात कही है।
ये भी पढ़ें:- संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं भारत और अमेरिका, बोइंग से 34 अरब डॉलर में 220 विमान खरीदेगी 'Air India'
