लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं विराट कोहली, एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां उनके पास
किंग कोहली यानी विराट कोहली का एक अलग ही अंदाज है जब कोहनी क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं तो उनके फैंस की उनपर खास नजर होती है। ज्यादातर लोग कोहली को अपना आइडियल मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली को गाड़ियों का कितना शौक है और उनके पास महंगी वाली कौन-कौनसी गाड़ियां हैं तो आज हम इसी टोपिक पर बात करेंगे।
आपको बता दें, कोहली 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, तभी से वो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े सेलिब्रिटी क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के पास कई गाड़ियों का कलेक्शन है। कहा जाता है विराट कोहली को गाड़ियों का बहुत शौक है, उन्हें ट्रेवल्स करना बहुत पसंद है। कुछ गाड़ियां उन्होंने खरीदी हैं तो कुछ उन्हें तोहफे में मिली हैं। बता दें कि कोहली के पास बेंटले से लेकर ऑडी जैसी गाड़ियां हैं।
कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास सबसे ज्यादा गाड़ियां ऑड़ी कंपनी की हैं। कोहली ऑडी कंपनी के ब्रैंड एंबेस्डर भी हैं। उनके पास Audi Q7, Audi A8L W12 Quattro और Audi R8 LMX जैसी गाड़ियां हैं। बताया जाता ही कि कोहली की सबसे महंगी कार Audi R8 LMX है और इसकी कीमत लगभग 2.97 करोड़ रुपए है। साथ ही उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर की Fortuner 4×4 भी हैं। Fortuner 4×4 कोहली को जापान की कार मेकर कंपनी टोयोटा ने एक डील के तहत गिफ्ट की थी। वहीं कोहली के पास Renault Duster भी है जो 2012 में उन्हें शानदार प्रदर्शन की बदौलत तोहफे में मिली थी।
कहा जाता हैं विराट कोहली के कार कलेक्शन में 1.55 करोड़ रुपये तक की लैम्बोर्गिनी कार और वोल्सवेगन ग्रुप की Bentley continental GT भी शामिल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 3 से 4 करोड़ रुपये तक है।
यह भी पढ़ें- Women's T20 WC : सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा भारत
