कंटेनर से 278 कार्टन शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु पर गुरूवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक कंटेनर से 278 कार्टन शराब जब्त की है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के अनुसार, सूचना के आधार पर मांझी थाना और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर की स्कैनर से जांच कर 278 कार्टन (लगभग 2450 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मामले में राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए से अधिक हो सकती है।
ये भी पढे़ं- रिश्वत मामले में पंजाब आप विधायक अमित रतन कोटफट्टा गिरफ्तार, विधायक खैरा बोले- जनशक्ति की जीत
