Uttarakhand: आज जारी हो सकती है सरकार के दायित्वों की सूची, प्रदेश प्रभारी से लेकर सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष करेंगे मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश सरकार में दिए जाने वाले दायित्वों की सूची आज फाइनल हो सकती है। प्रदेश संगठन के सिलसिले में राजधानी आ रहे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सूची पर मंथन करेंगे जिसके बाद दायित्वों की सूची जल्द जारी हो सकती है।

आपको बता दें कि सीएम कार्यालय की ओर से निर्देश दिए गए थे जिसके बाद सभी विभागों ने अपने-अपने निगमों, बोर्ड़ों, समतियों और आयोगों को खाली पड़े अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद समेत सदस्यों के पदों का विवरण तैयार करने के बाद अब हाई लेवल कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं व उन पदाधिकारियों के नामों की सूची बना ली है जो संगठन में अधिकतर सक्रिय रहते हैं।

जानकारी के अनुसार, जल्द ही उनके पदों की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। खास बात ये है कि जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उनमें अधिकतर 50 वर्ष से ऊपर के लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- नैनीतालः एसपी क्राइम के निरीक्षण में खुलासा- जानकारी का अभाव या लापरवाही, जरूरत पड़ी तो कैसे करेंगे हवाई

संबंधित समाचार