Video : मोदी तेरी कब्र खुदेगी कहने वालों को PM का जवाब- मोदी तेरा कमल खिलेगा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शिलांग (मेघालय)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिलांग में रोड शो किया। पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं। मेघालय का संगीत जीवंत है। फुटबॉल के लिए जुनून है। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है। हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं और राज्य के लिए काम करना चाहते हैं। आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है... आपका यह प्यार, यह आशीर्वाद... मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।

पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं... वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा। मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई... आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया...यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। मेघालय आज परिवार पहले की बजाए लोग पहले वाली सरकार चाहता है इसलिए आज कमल का फूल मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है।

ये भी पढ़ें- Menstrual Paid Leave: 'पीरियड' के दिनों में अवकाश के लिए दाखिल की याचिका, जानिए...सुप्रीम कोर्ट का जवाब

संबंधित समाचार