पाकिस्तान में टायर फटने से यात्री वैन पलटी, 13 की मौत, 20 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक लोग घायल हो गये। जिला पुलिस अधिकारी रिजवान उमर गोंडल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना प्रांत के रहीम यार खान जिले के रुकनपुर इलाके के पास सुपर हाइवे एम-5 पर हुई।

 अधिकारी ने बताया कि सुपर हाइवे पर टायर फटने के कारण एक यात्री वैन पलट गयी, इसी दौरान तेज गति से आ रही एक सवारी गाड़ी और एक जीप ने उसे टक्कर मार दी, जिससे 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

 हादसे में 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। बचाव दल और गश्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों और घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल के अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें:- HCA Film Awards 2023 : Rajamouli की RRR को चार कैटेगरी में मिला अवॉर्ड, ऑस्कर से पहले मिली बड़ी जीत

संबंधित समाचार