शिवराज ने कमलनाथ से पूछा इंक्यूबेशन सेंटर पर सवाल
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से हर जिले में इंक्यूबेशन सेंटर खोले जाने के कांग्रेस के वचन पर उत्तर मांगा।
चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि श्री कमलनाथ को सवालों से भागने में गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। उन्होंने अपने वचनपत्र में कहा था कि प्रत्येक जिले में महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए इंक्यूबेशन सेंटर खोलेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है कि सवा साल में श्री कमलनाथ ने ऐसे कितने सेंटर खोले।
ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में तालाब में डूबने से छह लोगों की मौत
