उमेश पाल हत्याकांड: हमले में बरामद क्रेटा कार के मालिक नफीस को STF ने किया गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, प्रयागराज। उमेश हत्याकांड में बरामद क्रेटा कार के मालिक नफीस को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। नफीस प्रयागराज में इटऑन बिरयानी शॉप का मालिक है। उमेश हत्याकांड के बाद घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को पुलिस ने अतीक अहमद के घर के पास से बरामद किया था। बता दें कि इसी क्रेटा कार से हमलावरों ने उमेश पाल पर हमला किया था। वहीं कार बरामद होने के बाद पुलिस ने इसके इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी। जिसमें नफीस का नाम सामने आने के बाद एसटीएफ ने ये गिरफ्तारी की है।

ये भी पढ़ें:- Umesh Pal Murder: तो क्या बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश, मुकाकातों में छिपा राज !

संबंधित समाचार