पंजाब की फिल्लौर पुलिस ने गैंगस्टर विक्की बलेटिया को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

फगवाड़ा। पंजाब की फिल्लौर पुलिस ने गैंगस्टर विक्की बलेटिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो मैगज़ीन बरामद की हैं। फिल्लौर के पुलिस उपाधीक्षक जगदीश राज ने गैंगस्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये आज यहां बताया कि पट्टी बादल गांव निवासी बलेटिया की गोराया के नज़दीक गिरफ्तारी की गई।

उसके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई। बलेटिया गैंगस्टर तेजा का बहुत करीबी माना जाता था। तेजा हाल ही में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। बलेटिया और तेजा दोनों ने काफी समय तक साथ रह कर अनेक आपराधिक वारदातों को अंज़ाम दिया। पुलिस आगे की कार्ररवाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें : जयपुर में बनेगा राजीव गांधी आईटी विकास केंद्र, 147.55 करोड़ रुपये मंजूर 

संबंधित समाचार