दिल्ली आबकारी नीति मामले में जांच के नतीजे जल्द ही सूत्रधार तक पहुंचाएंगे: मनोज तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय द्वारा विचार करने से इनकार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच के नतीजे जल्द ही ‘सूत्रधार’ तक पहुंचाएंगे। तिवारी ने एक ट्वीट में कहा, सत्यमेव जयते…उच्चतम न्यायालय से (सिसोदिया को) नहीं मिली राहत...शराब मंत्री सारे राज बताएंगे और जांच की आंच जल्द ही मामले के सूत्रधार तक भी जाएगी। 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, उच्चतम न्यायालय की जबरदस्त फटकार से आप (आम आदमी पार्टी) की नींद खुली...आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफ़ा देना चाहिए। सिसोदिया वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा, हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने को इच्छुक नहीं हैं।

ये भी पढे़ं- आखिरी विधानसभा चुनाव 2028 में लड़ूंगा,लेकिन इसके बाद भी राजनीति में सक्रिय रहूंगा: कुमारस्वामी

 

संबंधित समाचार