फांसी पर लटकने वाला था डिप्रेशन का शिकार शख्स, पुलिस की मुस्तैदी से बची जान 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस की मुस्तैदी से एक युवक की जान बच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिप्रेशन का शिकार यह युवक फांसी के फंदे से लटकने ही वाला था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे नीचे उतार लिया। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम को एक कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि 26 साल का विबोध दत्ताराम जाधव नाम का युवक आत्महत्या की कोशिश कर रहा है।

पुलिस को युवक की लोकेशन अग्रसेन टावर की पांचवीं मंजिल पर स्थित 504 नंबर रूम बताई गई थी। कंट्रोल रूम को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, उसने इलाके में पट्रोलिंग कर रही टीम को अलर्ट कर दिया। संयोग से इलाके में गश्त लगा रही पुलिस की टीम को फ्लैट तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। जब पुलिस वहां पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा बंद था, हालांकि पड़ोसियों से पूछताछ के बाद उन्हें उस फ्लैट की चाभी मिल गई। 

पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोला ही था कि सामने युवक फांसी से बस लटकने ही वाला था। उसे तुरंत पकड़कर उसके गले से रस्सी निकाली गई और नीचे उतारा गया। इस तरह कहा जा सकता है कि पुलिस यमदूतों को चकमा देते हुए देवदूतों की तरह जाधव के पास पहुंच गई। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि जाधव काफी पढ़ा-लिखा है और जॉब न होने की वजह से डिप्रेशन में था।

पूछताछ में पता चला कि घटना के समय जाधव के पिता सत्संग में गए थे जबकि उसकी मां अपनी ड्यूटी के सिलसिले में मुंबई में थी। घटना के समय जाधव घर में अकेला ही था और उसने दरवाजा अंदर से लॉक किया हुआ था। लेकिन उसके घर की चाभी एक पड़ोसी के घर मिलने की वजह से ठाणे की राबोडी पुलिस मौके पर समय से पहुंच पाई जिससे उसकी जान बच गई।

ये भी पढ़ें : बे'कार' की बात ! YouTuber Elvish Yadav ने Gurugram में गमला चोरी में अपनी SUV के इस्तेमाल के दावों पर दिया जवाब 

संबंधित समाचार