बे'कार' की बात ! YouTuber Elvish Yadav ने Gurugram में गमला चोरी में अपनी SUV के इस्तेमाल के दावों पर दिया जवाब 

बे'कार' की बात ! YouTuber Elvish Yadav ने Gurugram में गमला चोरी में अपनी SUV के इस्तेमाल के दावों पर दिया जवाब 

गुरुग्राम। यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपनी एसयूवी का इस्तेमाल गुरुग्राम में सड़क पर लगाए गए फूलों के गमले चुराने के लिए इस्तेमाल किए जाने के दावों का खंडन किया है। एल्विश ने किया कार्निवाल कार में अपनी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर होने पर कहा, सिर्फ इसलिए कि मैं एक बार कार में दिखा था...इसका यह मतलब नहीं कि मैं उसका मालिक हूं।

हरियाणा के गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर से बीते मंगलवार एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। जिसमें लग्जरी गाड़ी से आए लोग गमले चुराते देखे गए। दरअसल ये गमले जी -20 मीट को लेकर शहर भर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण के तहत रखे गए थे। वहीं वीडियो वायरल होते ही यह चर्चा तेज हो गई कि जिस गाड़ी में गमले चुराते देखा गया। वह गाड़ी एक यू ट्यूबर एल्विश यादव की है। जिसके बाद से लोगों ने यू ट्यूबर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं खुद की फजीहत होते देख यू ट्यूबर ने अपनी सफाई पेश की है। यू ट्यूबर एल्विश यादव ने गमले चोरी के मामले में बाकायदा ट्वीट भी किया है। वहीं इस मामले की जांच में लगी गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?
गमले चोरी के वायरल वीडियो में देखा गया कि गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर पर काले रंग की लग्जरी गाड़ी रुकती है। जिसके बाद दो लोग नीचे उतरते हैं और एक-एक कर सजावट के लिए रखे गए गमलों को कार की डिग्गी में रखने लगते हैं। वहीं चोरी करते वक्त वे लोग इस बात से पूरी तरह से बेखबर रहते हैं कि उनकी इस कारस्तानी का कोई शख्स वीडियो भी बना रहा है। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स ने इसे रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। जिसके बाद यह तेजी से लोगों के बीच फैलने लगा। क्योंकि गाड़ी लग्जरी थी और नंबर भी वीआईपी था। इसलिए लोग यह समझने लगे कि गाड़ी किसी आम आदमी की तो कतई नहीं है।

एल्विश यादव ने सफाई में क्या कहा?
यू ट्यूबर एल्विश यादव ने गमले चोरी के मामले में अपनी कार के इस्तेमाल होने से साफ किनारा किया है। एल्विश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह मेरी गाड़ी नहीं है। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरे बारे में कोई भी गलत जानकारी न फैलाएं। मैं उन लोगों पर मुकदमा करने जा रहा हूं। जो मेरे बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं।'

गुरुग्राम पुलिस ने की गिरफ्तारी
हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने गमले चोरी के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 50 वर्षीय मनमोहन नाम के शख्स की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक कार और चोरी के गमले जब्त किए हैं। आरोपी मनमोहन से पुलिस पूछताछ कर रही है कि घटना में कौन-कौन शामिल है?

ये भी पढ़ें : लग्जरी कार से गमला चुराने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए फ्लॉवर पॉट