Share Market : सेंसेक्स-निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया 11 पैसे टूटा

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 145.4 अंक टूटकर 59,265.68 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.95 अंक के नुकसान से 17,402.95 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, मारुति, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आई।

वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे। एशियाई बाजारों में जापान और हांगकांग में गिरावट थी। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार बढ़त में थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 448.96 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,411.08 अंक पर रहा था। वहीं निफ्टी 146.95 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,450.90 अंक पर बंद हुआ था। 


रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे टूटा 
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे टूटकर 82.60 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.57 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद और टूटकर 82.60 प्रति डॉलर पर आ गया। 

बुधवार को रुपया 82.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 11 प्रतिशत बढ़कर 104.59 पर पहुंच गया। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.34 डॉलर प्रति बैरल पर था। 

ये भी पढ़ें : फरवरी: GST संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर

संबंधित समाचार